मुंगेर, अक्टूबर 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। उच्च शिक्षा विभाग, बिहार सरकार की ओर से सोमवार को तीन विश्वविद्यालयों क्रमश: मुंगेर, पूर्णिया और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा की संयुक्त ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने की। बैठक में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के रोस्टर क्लीयरेंस से संबंधित पत्र आयुक्त कार्यालय में जमा कर दिए गए हैं। हालांकि, अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मियों के लिए पद अनुमोदन पत्र उपलब्ध नहीं होने से प्रक्रिया प्रभावित है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यरत कर्मियों के महंगाई भत्ता (डीए) तथा पेंशनभोगियों की महंगाई राहत (डीआर) से जुड़ी दावा विवरणी विभाग को भेजी जा चुकी है। उप कुलसचिव द्व...