मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। बीआरएबीयू के कुलपति ने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों के वित्तीय अधिकार पर रोक लगा दी है। सोमवार शाम जारी पत्र में कहा गया है कि विश्वविद्यालय सेवा आयोग की तरफ से नये प्राचार्यों की बहाली हो गई है। जल्द ही इनकी तैनाती कॉलेजों में की जानी है। इसलिए अभी जो प्राचार्य कॉलेजों में काम कर रहे हैं, वे तत्काल प्रभाव से कोई भी वित्तीय काम नहीं करेंगे। वीसी ने कहा कि अगर कोई जरूरी वित्तीय काम करना हो तो उसकी अनुमति कुलपति से ली जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...