चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ भगवती केरा वा पाऊडी मंदिर में चैत्र मेला के अंतिम दिन आज सोमवार को भोक्ताओं अपनी हठभक्ति दिखाया। भोक्ताओं ने अँगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा दिया। इसके साथ ही काँटों पर लेटकर हठभक्ति दिखाया। इसे देखने के लिये मंदिर परिसर में चारों ओर हजारों लोग जुटे थे। बता दे कि मां पाऊड़ी व केरा माता की पूजा अर्चना का विगत 10 अप्रैल से चला आ रहा जो सोमवार को समाप्त हुआ। अंतिम दिन चक्रधरपुर के संजय नदी तट पर स्थित पाऊड़ी स्थान में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं व दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। पाऊड़ी मेला का मुख्य आकर्षण कालिका घट दर्शन होने के कारण दर्शकों का सैलाब भक्तों के अभूतपूर्व भक्ति प्रदर्शन देखने उमड़ा। पाऊड़ी स्थान में विधि विधान के मुताबिक पूजा अर्चना, बलि पूजा आदि कार्यक्रमों...