जहानाबाद, फरवरी 13 -- किंजर, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत करपी प्रखंड के बेलखारा में कार्यक्रम 14 फरवरी को निर्धारित है। काफी ताम-झाम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारी की जा रही है। लेकिन इसी प्रखंड क्षेत्र के कोचहासा ग्राम पंचायत अंतर्गत अंगारीचक ग्राम स्थित राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय के भवन में कोई प्रगति 1978 के बाद देखने को नहीं मिली है। ग्रामीणों के अनुसार इस विद्यालय की स्थापना 1966 में की गई थी। गांव के ही एक भूमि दाता शिक्षा के प्रसार के लिए अपनी कीमती 17 डिसमिल भूमि विद्यालय के भवन निर्माण के लिए दान दिए थे। वर्तमान समय में इस विद्यालय में पढ़ाई तो एक से कक्षा पांच तक होती है लेकिन विद्यालय में बरामदा सहित मात्र दो वर्ग कक्ष है। एक ही कमरे में दो-दो वर्ग के बच्चों को बैठाया जाता है। कुछ बच्चे बरामदे ...