धनबाद, सितम्बर 8 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगारपथरा कांटा पहाड़ी में हुई छह कर्मियों की मौत के मामले को लेकर रविवार को एएमपीएल ऑफिस के मुख्य गेट पर राहुल रवानी का शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जबकि शनिवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी, जिसमे छह कर्मियों को 20 लाख मुआवजा सहित अन्य मुआवजा देने पर सहमति बनी थी। बंद अंगारपथरा कोलियरी कार्यालय में डुमरी विधायक जयराम महतो, बाघमारा सीओ गिरजानंद किस्कु, कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी, कतरास थाना प्रभारी असित सिंह, अंगारपथरा व तेतुलमारी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व विवेक चौधरी के साथ भाजपा, आजसू, झामुमो व जेएलकेएम के समर्थक पहुंचकर कर आउटसोर्सिंग प्रबंधन से वार्ता की। वार्ता में एग्रीमेंट हुआ कि 20 लाख की जगह 30 लाख दिया जाए। साथ ही जो आश्रित कार्य करने में समक्ष...