धनबाद, अक्टूबर 10 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। अंगरपथरा कांटापहाड़ी कॉलोनी में वेस्ट मोदीडीह परियोजना से बुधवार की संध्या हैवी ब्लास्टिंग के बाद उड़े पत्थरों के टुकड़ा से क्षतिग्रस्त हुए क्वाटर व दो बच्ची के घायल होने के मामले में गुरूवार को कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में प्रबंधन के साथ कॉलोनी के लोगों की वार्ता हुई। जिसमें प्रबंधन ने परियोजना से कॉलोनी में होने वाली समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया है। प्रबंधन ने कहा कि ब्लास्टिंग से पत्थरों का टुकड़ा गिरने के मामले में जांच कराई जाएगी। साथ ही क्षतिग्रस्त हुए क्वाटर की मरम्मत व घायल बच्ची का उचित इलाज करवाया जाएगा। प्रबंधन ने कहा कि एक कमेटी बनाकर परियोजना के समीप रहने वाले लोगों के घर का सर्वे करवाकर सुरक्षित स्थान में पुनर्वास करवाने की दिशा में पहल की जाएगी। बता दें कि बुधवार को व...