समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- उजियारपुर। अंगारघाट पुलिस ने शुक्रवार को विशेष छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मुरियारो गांव स्थित नदी किनारे से देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को दबोचा है। पकड़े गये धंधेबाज की पहचान मुरियारो गांव निवासी मनोज महतो का पुत्र सुजित कुमार व राजेश महतो का पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। छापेमारी में 3 लीटर तैयार देशी शराब के अलावा 200 लीटर जावा (शराब बनाने का पदार्थ) भी जब्त किया गया। जानकारी देते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...