समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- उजियारपुर। अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो का पुत्र रामपुकार महतो एवं मुरादपुर निवासी दिनेश रजक का पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर मुरियारो गांव के मो मोनू व राम दयाल चौरसिया के यहां से चोरी हुई डीजे का सामान बरामद करने में सफलता पाई है। इस दौरान गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई अलग अलग चोरी की घटनाएं का भी खुलासा किया है। जानकारी देते हुए अंगारघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के घर व दुकान से डीजे में प्रयुक्त होने वाले लाखों रुपए के हजार वार्ड वाला आधा दर्जन एम्प्लीफायर बरामद किया गया है। जबकि इस गिरोह के तीसरे सदस्य को खानपुर पुलिस ने खानपुर में हुई एक घर में हु...