छपरा, दिसम्बर 29 -- दो बच्चों को खो चुके विजय सिंह का पत्नी अंजलि से भी छूटा साथ अंजली की बहन और भाई अब भी जिंदगी के लिए अस्पताल में कर रहे संघर्ष छपरा, हमारे संवाददाता। छपरा में शुक्रवार की रात्रि अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मरे चार लोगों के बाद सोमवार को इलाजरत अमीषा उर्फ अंजली ने रूबन हॉस्पिटल पटना में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हो चुकी है। अंजली की मौत के बाद उसका भाई अमित और बहन आर्य जिंदगी के लिए जूझ रही हैं। मालूम हो कि इस हादसे में अंजिल के दो बच्चों तीन साल के तेजाश व दस माह की गुडिया के अलावा, बहन आर्या की सात माह की बेटी आराध्या व मां कमलावती देवी की मौत पहले ही हो चुकी है। तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थी अंजलि अंजलि, उसकी बहन आर्या व भाई अमित पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थे। उन्हें बचाने की पुरज...