बोकारो, अगस्त 19 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली तथा आसपास के क्षेत्रों में रविवार को आयोजित सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा उपरांत दूसरे दिन सोमवार को देर शाम मां की प्रतिमाओं का जलाशयों में विधिवत विसर्जन कर दिया गया। अंगवाली में आयोजित कई परिवारों द्वारा बंगला जांतगान (मनसा मंगल)ढोल, झाल व ढांक बाजा के ताल पर घंटों जगह जगह गान गाते रहे। तदोपरांत स्थानीय जलाशय बड़काबांध में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। युवक, बुजुर्ग व बच्चे काफी उत्साहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...