बोकारो, जनवरी 12 -- अंगवाली में दो सरकारी स्कूलों में चोरी अंगवाली, प्रतिनिधि। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित दो सरकारी स्कूलों क्रमशः राजकीय मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या में दरवाजे पर लगे ताला तोड़कर कई कीमती सामान चुराने में चोर कामयाब रहे। यह चोरी की घटना बीते शनिवार की रात की बताई जा रही है। रविवारीय छुट्टी के दिन इसकी जानकारी तब मिली जब एक शिक्षक ने प्रातः आठ बजे कमरा निर्माण के लिए संवेदक द्वारा गिट्टी लदा ट्रैक्टर के प्रवेश के लिए मुख्य दरवाजे को खोला। इसी दौरान जब वे कार्यालय की ओर गए तो ताला टूटे हुए हालत में नीचे फेंका पाया। फिर कंप्यूटर कक्ष की ओर गए तो दरवाजे पर लगा तीनों ताला टूटा हुआ था। कमरे से कंप्यूटर के छह बैटरी में से दो गायब पाया गया। इसी तरह इसी संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य...