बोकारो, अगस्त 11 -- अंगवाली। पेटरवार प्रखंड के अंगवाली गांव में रविवार को सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। पुरानी पूजा समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। समाजसेवी देवब्रत जायसवाल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष संतोष प्रसाद नायक व पीताम्बर मिश्रा, सचिव संतन मिश्रा, उपसचिव अमित कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष उत्तम मिश्रा, उपकोषाध्यक्ष वरुण कुमार मिश्रा, संरक्षक गौरीनाथ कपरदार, धर्मेंद्र कपरदार(मुखिया), तुलसी प्रसाद नायक, सत्यजीत मिश्रा व मोती कपरदार सहित कार्यकारिणी समिति सदस्यों में गौरीनाथ दे, अजीत रविदास, बैद्यनाथ पाल, बिट्टू मिश्रा, उज्वल मिश्रा, गौतम पाल, पवन विश्वकर्मा, हेमंत मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, रमेश ठाकुर, पवन गोप आदि चुने गए। मंदिर के पुजारी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...