बोकारो, नवम्बर 9 -- अंगवाली। जिला अंधापन नियंत्रण समिति सिविल सर्जन कार्यालय बोकारो के निर्देश पर शनिवार को पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत सचिवालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुखिया धर्मेंद्र कपरदार (उत्तरी) एवं पंसस जीतलाल सोरेन (दक्षिणी) की उपस्थिति में किया गया। अंगवाली उत्तरी में कुल 33 की जांच की गई जिसमे 14 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पाए गए। इसी तरह दक्षिणी में 42 की जांच की गई जिसमें 16 रोगी ऑपरेशन के लिए पाए गए। सभी को ऑटो द्वारा कथारा ले जाया गया। शिविर में डा आरोफिल, डा एम आलम, स्टाफ ताहिर आलम, मो सलीम, एन नाज आदि सक्रिय रहे। 14. अंगवाली में शिविर में नेत्र जांच करते चिकित्सक।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...