मऊ, अप्रैल 26 -- मऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशियेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को हिन्दी भवन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों पीएन सिंह, दुर्गविजय राय, सुरेन्द्र प्रसाद और एसके निगम को समारोह पूर्वक विदाई दी गई। सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों को अगंवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राहुल सिंह ने कहा कि फार्मासिस्ट कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, क्योकि उसके बाद भी जनसेवा अवसर प्राप्त रहता है। विशिष्ट अतिथि डा.बीके यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सेवानिवृत्त फार्मासिस्टों के संगठन के प्रति सर्मपण अपने कर्तव्यों का निर्वहन चिकित्सीय कार्यों में किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय मंत्री सुनील राय ने किया। वि...