रांची, अक्टूबर 7 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी मंदिर परिसर स्थित एक कुएं से मंगलवार दोपहर एक महिला का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान मंदिर के सफाईकर्मी प्रेमचंद मंडल की पत्नी 30 वर्षीय रानी देवी के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार रानी देवी मानसिक रूप से कमजोर थीं और मंगलवार सुबह से घर से लापता थीं। परिजन जब उनकी तलाश कर रहे थे, तभी दोपहर करीब 12 बजे ग्रामीणों ने कुएं में एक महिला का शव तैरता देखा और इसकी सूचना तुरंत मुरहू थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर खूंटी सदर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला दुर्घटनावश डूबने से मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने...