धनबाद, जून 21 -- धनबाद, वरीय संवाददाता श्रावणी मेला की शुरुआत इस वर्ष 11 जुलाई से हो रही है। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में यातायात व विधि-व्यवस्था संभालने के लिए राज्यभर जवानों की तैनाती देवघर बाबाधाम से लेकर श्रावणी पथ तक की जाती है। धनबाद से भी भारी संख्या में जवानों को देवघर श्रावणी मेले में भेजने की तैयारी चल रही है। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एसएसपी के आदेश पर विभिन्न लोगों की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की संख्या में कटौती की गई। समीक्षा के बाद कुल 35 अंगरक्षकों को हटाकर लाइन क्लोज कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...