गोड्डा, अक्टूबर 8 -- गोड्डा। आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त , गोड्डा अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक ,मुकेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में सुरक्षा समिति की ओर से प्राप्त आवेदनों के माध्यम से दिए गए अंगरक्षकों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी की सूची को अद्यतन कर उनके रिपोर्ट को समर्पित करने निर्देश दिया।उपायुक्त के द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर अंगरक्षक उपलब्ध कराने के लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा अशोक प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर जेपीएन चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार पूर्णेन्दु ,जिला...