नई दिल्ली, जुलाई 31 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 25 साल बाद टीवी पर वापस आया है। शो को पहले दिन काफी बढ़िया रिव्यूज मिले। पहले एपिसोड में दर्शक शांति निकेतन के अलग-अलग किरदारों से मिले। तुसली (स्मृति ईरानी) एक मां, एक पत्नी और घर की बहू के किरदारों में फैंस का दिल जीत रही हैं। दूसरे एपिसोड में तुलसी अपने बच्चों अंगद और बेटी परी को लेकर परेशान नजर आई। दूसरे एपिसोड में तुलसी के चेहरे पर एक मां की दुविधा साफ नजर आई।तुलसी और मिहिर की सालगिरह शांति निकेतन में मिहिर और स्मृति की शादी की सालगिरह मनाने के लिए घरवाले और दोस्त पहुंचे। तुलसी अपने बढ़ते वजन और ढलती उम्र को लेकर परेशान नजर आईं। तुलसी जब पार्टी में पहुंचती है तो वो एक पुरानी साड़ी पहनकर पहुंचती है। इसपर तुलसी की बहू सोच में पड़ जाती है। वहीं, मिहिर तुलसी के पास जाता है और उसके हाथों ...