नई दिल्ली, मार्च 11 -- हुंडई क्रेटा देश की ऐसी SUV बन चुकी है, जो कंपनी के लिए नंबर-1 होने के साथ अपने सेगमेंट में भी दम देखने को मिल रहा है। दरअसल, मिडसाइज SUV सेगमेंट में क्रेटा सालों से नंबर-1 की पोजीशन पर चिपक पर बैठी है। कोई दूसरा मॉडल इसके आसपास नहीं है। पिछले महीने यानी फरवरी 2025 में इस सेगमेंट में टॉप-10 कारों की लिस्ट में क्रेटा अपने कॉम्पटीटर से बहुत ऊपर रही। इतना ही नहीं, सालाना आधार पर इसे 7 प्रतिशत की ग्रोथ भी मिली। हालांकि, इस लिस्ट में महिंद्रा और टाटा मोटर्स के 2-2 मॉडल शामिल रहे। चलिए पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। मिडसाइज SUVs की सेल्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा की फरवरी 2025 में 16,317 यूनिट बिकीं। जबकि फरवरी 2024 में ये आकंड़ा 15,276 यूनिट का था। यानी इसे सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ मिली। महिंद्रा स्कॉर्पियो की फरवरी...