नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- मारुति डिजायर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। दरअसल, सेडान सेगमेंट में इसका दबदबा सालों से बना हुआ है। पिछले महीने यानी सितंबर में ऐसा ही देखने को मिला। पिछले 2-3 महीने से देश की नंबर-1 कार बनने वाली डिजायर अब नंबर-2 पर आ गई। हालांकि, इसकी सालाना डिमांड में 85% की दमदार ग्रोथ देखने को मिली। ये मारुति की अकेली ऐसी कार रही जिसकी 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिकीं। नए GST 2.0 से इसकी कीमत में टैक्स की बड़ी कटौती हुई है, तो इसे खरीदना और भी सस्ता हो गया है। इसके बेस वैरिएंट LXI की पुरानी कीमत 6,83,999 रुपए थी, जो अब घटकर 6,25,600 रुपए हो गई है। यानी इसके 58,399 रुपए की कटौती हुई है। चलिए पिछले महीने की टॉप-10 कारों को देखते हैं। यह भी पढ़ें- वैगनआर और बलेनो हाथ मलती रह गईं, नंबर-1 का ताज इस कार के सिर सजामार...