कौशाम्बी, नवम्बर 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी मे अंगदान जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश कौशाम्बी पूर्णिमा प्रांजल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि अंगदान महादान है। इसमें भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है परन्तु जनसंख्या के अनुपात में दान का दर मात्र 0.65 प्रति लाख है। जबकि विश्व में 30 से 40 प्रतिशत है। इसके बाद एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि देश व प्रदेश में नोटो (राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन) द्वारा अंगदान करने के लिए कैसे शपथ ली जाती है और अंगदान से सम्बन्घित चिकित्सकीय प्रक्रिया की जानकारी दी। अंगदा...