मेरठ, अगस्त 20 -- मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में मंगलवार को 25 अगस्त को रोटरी क्लब मेरठ फ्रेंडस के द्वारा 25 अगस्त को होने वाली रैली के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया। रो प्रणय गुप्ता ने बताया रैली सुबह साढ़े सात बजे कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू होगी। रैली में जिलाधिकारी डॉ. वी के सिंह फ्लैग ऑफ करेंगे। रैली में 20 विद्यालयों के 400 विद्यार्थी, इनरव्हील क्लब से 100 महिलाएं और 200 रोटेरियन के भाग लेंगे। रैली आईएमए हाल बच्चा पार्क पर समाप्त होगी। रैली के बाद आईएमए हॉल में सभा का आयोजन होगा, जिसमें तीन स्कूल के विद्यार्थी अंगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रस्तुति देंगे। न्यूटिमा हस्पताल से डॉ. संदीप गर्ग, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सीए नितिन अग्रवाल, रोटरी के नेशनल हेड रो राजेश मित्तल ने अंगदान के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। सभा में आईआईए के ...