लखनऊ, अगस्त 3 -- किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अंगदान कर उसे नया जीवन दे सकते हैं। हर धर्म अंगदान का समर्थन करते हैं। यह धर्म के अनुसार सेवा का सबसे बड़ा काम है। लोगों को धार्मिक मिथक और भ्रांतिया से निकलकर अंगदान के लिये आगे आना चाहिए। यह बातें रविवार को पीजीआई में तीसरे अंगदान दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में धर्म गुरुओं ने कहीं। धर्म गुरुओं ने लोगों से अंगदान की अपील की। पीजीआई के नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी,आलमबन एसोसिएट्स चैरिटेबल ट्रस्ट और सोटो के नेतृत्व में एपेक्स ट्रामा सेंटर से पीजीआई परिसर तक निकाले गए वॉकथॉन में सभी ने अंगदान महादान का संदेश दिया। अंगदान जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एक ब्रेन डेड से आठ को मिल सकता है नया जीवन कार्यक्रम के आयोजक और पीजीआई के नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नारायण प्रसाद ने बताय...