देहरादून, अगस्त 3 -- चांद मोहम्मद देहरादून। उत्तराखंड में किडनी देकर अपनों की जान बचाने में महिलाएं पुरुषों से बहुत आगे हैं। प्रदेश में अभी तक 169 गुर्दा प्रत्यारोपण के लिए दून अस्पताल में बने नोडल सेंटर से अनुमति ली गई है। दून अस्पताल में शनिवार को राष्ट्रीय अंगदान दिवस की पूर्व संध्या पर राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सोटो नोडल डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि किडनी दान करने वालों में 130 महिलाएं एवं 39 पुरुष है। ये ट्रांसप्लांट प्रदेश के बड़े निजी अस्पतालों, एम्स ऋषिकेश एवं दिल्ली, चंडीगढ़ के अस्पतालों में हुए हैं। जिन्हें किडनी दान दी गई, उनमें 139 पुरुष एवं 30 महिला मरीज थी। बताया कि किड़नी दान करने में सबसे आगे मां, पत्नी और उसके बाद बहन का नंबर आता है। बताया कि दून अस्पताल अगले तीन माह में किडनी ट्...