लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अंगदान के प्रति जागरुकता फैलाने के मकसद से गुरुवार को केजीएमयू के डॉक्टर व छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई। लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक किया। हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर डॉक्टर व छात्रों ने आमजन को अंगदान के फायदे बताए। केजीएमयू प्रशासनिक भवन से रूमी गेट तक अंगदान जन-जागरूकता वॉकाथन आयोजित की गई। केजीएमयू व आलम्बन एसोसिएट्स चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से वॉकाथान आयोजित किया गया। आलम्बन एसोसिएट्स की सचिव व क्वीनमेरी की डॉ. सुजाता देव ने कहा कि अंगदान से कई लोगों को नया जीवन मिल सकता है। किडनी के दो मरीजों की जान बच सकती है। लिवर की जरूरतमंद मरीजों को भी नई सांसे मिल सकती हैं। नेत्रहीनों के जीवन में उजियारा हो सकता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष रिटायर्ड आईआरएस संदीप कुमार ने कहा कि ब्रेन डेड मरीज के परिवारीजन नेक ...