पटना, जनवरी 21 -- स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) बिहार ने बुधवार को बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 के परिसर में अंगदान विषय पर जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधीक्षक सह सोटो के अध्यक्ष डॉ. मनीष मंडल ने सभी शिक्षक, छात्राओं को अंगदान से जुड़ी जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार अंगदान आनेवाले समय की मांग है। यह ना सिर्फ किसी को जीवन दान देना है, बल्कि खुद को भी किसी और के शरीर में जीवित रखने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि देश में अंगदान करने वालो की संख्या बहुत कम है। बिहार में भी धीरे-धीरे इसके लिए जागरूकता बढ़ी है। हाल में बिहार में काफी साल बाद तीसरा अंगदान किया गया है। उम्मीद है कि अधिक लोग मुहिम से जुड़ेंगे और अंगदान कि लिए आगे आएंगे। केंद्रीय विद्यालय नंबर दो के प्राचार्य एमके सि...