पीलीभीत, फरवरी 13 -- पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज में अभी अंगदान की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है, जिसके चलते लोग अंगदान करने और अंग लेने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर पर रोजाना 25 से 26 लोगों को जीवनदान मिल रहा है। इससे उनकी स्थिति बेहतर होने पर अन्य हॉयर सेंटर पर अंगदान की सुविधा मिल सके। मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद यहां पर लोगों के लिए काफी बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है और इसका लाभ भी दिया जा रहा है। अभी तक यहां अंगदान जैसी सुविधा से लोग अभी वंचित है। यहां पर अभी इसको लेकर कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। जबकि देहदान की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर लोगों का जीवन बचा रहा है। सेंटर पर शासन की ओर से निशुल्क मरीजों को उपचार दिया जा रहा है। यहां पर रोजाना 25 से 26 मरीज आते हैं। तीन ...