भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अंग क्षेत्र में देवी पूजन की परंपरा को यहां मिले ऐतिहासिक साक्ष्य स्पष्ट रूप से इंगित करते हैं। भागलपुर संग्रहालय में उमा महेश्वर, महिष मर्दिनी, सिंह वाहिनी दुर्गा, देवी प्रतिमा, यक्षिणी व अन्य देवियों की प्रतिमा सेफ में सुसज्जित हैं। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने देवी की प्रतिमाओं के चित्र के आधार पर एक पुस्तिका भी जारी की है। संग्रहालय में रखी मूर्तियों को उत्खनन कर मुंगेर, बांका, बौंसी के मंदार पर्वत, सुल्तानगंज, कर्णगढ़, विक्रमशिला महाविहार व शाहकुंड से लाकर यहां रखी गई हैं। विक्रमशिला महाविहार में खुदाई के दौरान देवी दुर्गा की कई मूर्तियां मिली हैं। इन प्रमाणों से स्पष्ट होता है कि इलाके में देवी का अनुष्ठान तंत्र व वैदिक विधि से बीते 1800 वर्ष से जारी है। इनमें अधिकांश मूर्तियों को गु...