भागलपुर, जनवरी 12 -- भागलपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सोमवार को देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट की। अश्विनी कुमार चौबे ने उपराष्ट्रपति का स्वागत भागलपुर की सांस्कृतिक पहचान अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्हें अंग की पावन धरती भागलपुर पधारने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर भागलपुर एवं अंगक्षेत्र के समग्र विकास, सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं समसामयिक राष्ट्रीय विषयों पर विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा हुई। उपराष्ट्रपति ने भी क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी इच्छा व्यक्त की। यह शिष्टाचार भेंट आपसी संवाद, सहयोग और विकास के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में सार्थक रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...