विकासनगर, अगस्त 5 -- उत्तराखंड बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा सोमवार को पछुवादून में चार केंद्रों पर शुरू हुई। विकासनगर के परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर, सहसपुर के डीएवी इंटर कॉलेज प्रेमनगर, कालसी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कालसी और चकराता ब्लॉक के कैंट इंटर कॉलेज चकराता में चल रही परीक्षा का मंगलवार को पर्यवेक्षक व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया। विकासनगर ब्लॉक में पहले दिन 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि मंगलवार को सात परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। सभी ब्लॉक में खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...