फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के विशेष अंक सुधार परीक्षा के प्रवेशपत्र 15 जनवरी को जारी होंगे। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र के रजिस्ट्रेशन नंबर, पिछला अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षाएं 21 जनवरी से संचालित होंगी। परीक्षा का समय दोपहर दो से सायं पांच बजे तक रहेगा।बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा के लिए लगभग 2600 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा प्रदेशभर में छह परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई जाएगी। इसमें एक परीक्षा केंद्र भिवानी तथा पांच केंद्र कमिश्नरी स्तर पर स्थापित किए गए हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च1990 से मार्च-2024 तक क...