उन्नाव, दिसम्बर 8 -- उन्नाव। विशिट बीटीसी अंकपत्रों के न मिलने पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को ज्ञापन सौंपा। संगठन के पदाधिकारियों ने प्रपत्रों के न मिलने से टेट और सी-टेट के आवदेन में आ रही दिक्कतों को बताकर जल्द से जल्द इसकी उपलब्धता कराने की गुजारिश की। संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण शंकर मिश्र, जिला महामंत्री अवनीश कुमार पाल और कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा पटेल ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर बताया कि विशिष्ट बीटीसी बैच 1999, 2004, 2007 और 2008 के प्रशिक्षुओं के अंक प्रमाण डायट से दिए जाने है। कार्यालय में कई बार प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद अभिलेख नहीं मिले है। इससे अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने में असमर्थ है। पदाधिकारियों ने क...