भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में दस्तावेजों के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जारी है। बुधवार को अंक पत्र के नाम पर 1400 रुपये वसूली मामले में कुछ युवकों ने विवि संविदा कर्मी धनंजय कुमार पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। विवि परिसर में दोपहर को हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता है। हालांकि मामले को लेकर एसएसवी कॉलेज के छात्रों कुंदन कुमार और सदानंद कुमार ने बताया कि वे लोग स्नातक सत्र : 2021-24 के छात्र हैं। उन लोगों को विवि से अंक पत्र लेना था। परिसर में जब उन लोगों ने धनंजय कुमार से इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसने कहा कि प्रति अंक पत्र 700 रुपये लगेंगे। छात्रों ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंक पत्र बिना शुल्क मिलता है। उन लोगों...