फिरोजाबाद, दिसम्बर 8 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्र (डायट) से विशिष्ट बीटीसी 1999, 2004, 2007 और 2008 बैच के शिक्षकों की मूल अंक तालिकाएं चोरी होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्यदेव मणि यादव का कहना है, कि सुप्रीम कोर्ट ने परिषदीय स्कूलों के सभी शिक्षकों के लिए टीईटी और सी-टेट करना अनिवार्य कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 27 नवंबर 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। जिसमें विशिष्ट बीटीसी की मूल अंक तालिकाओं के अंक भरना आवश्यक है। लेकिन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र पर 1999, 2004, 2007 और 2008 बैच के एक हजार शिक्षकों की मूल अंक तालिकाएं चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। विभागीय ...