नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- अंक ज्योतिष में कुछ मूलांक वाले लोग शुरुआती जीवन में संघर्ष करते हैं, लेकिन 35 वर्ष की उम्र के बाद इनकी किस्मत चमक उठती है। ये लोग देर से लेकिन बड़ी और स्थायी सफलता पाते हैं। मूलांक 3, मूलांक 4, मूलांक 8 और मूलांक 9 वाले लोग इसी श्रेणी में आते हैं। इनके ग्रह - गुरु, राहु, शनि और मंगल देर से फल देते हैं, लेकिन जब देते हैं तो खूब तरक्की होती है। 35 के बाद इनका करियर, धन और सम्मान चरम पर पहुंचता है। आइए जानते हैं इनकी विशेषताएं।मूलांक 3 - 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 3 गुरु ग्रह से प्रभावित है। ये लोग रचनात्मक, बुद्धिमान और आशावादी होते हैं। शुरुआती जीवन में इनके शिक्षा या करियर में रुकावटें आती हैं, लेकिन 35 के बाद गुरु की दशा से तरक्की शुरू होती है। ये लेखक, शिक्षक, वक्ता, बिजनेसमैन या कलाकार बनकर बड़ा...