नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- अंक ज्योतिष में मूलांक 6 को सबसे आकर्षक, कलाप्रेमी और सुख-सुविधा देने वाला अंक माना जाता है। यह अंक शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, जो सौंदर्य, प्रेम, वैभव, कला और विलासिता का कारक है। 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 6 होता है। ऐसे लोग जन्म से ही सुंदर, आकर्षक चेहरा-मोहक व्यक्तित्व और मीठी बोली वाले होते हैं। शुक्र देव की विशेष कृपा इन पर बनी रहती है, जिससे ये जीवन में हर क्षेत्र में कामयाबी और सम्मान पाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके गुण और भाग्य के रहस्य।स्वभाव और व्यक्तित्व मूलांक 6 वाले लोग जन्मजात सुंदर और आकर्षक होते हैं। इनका चेहरा गोरा-गुलाबी, आंखें बड़ी-बड़ी और मुस्कान इतनी मोहक होती है कि सामने वाला खिंचा चला आता है। ये लोग फैशन, सजने-संवरने और अच्छे कपड़ों के बहुत शौकीन होते हैं। इन...