नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अंक ज्योतिष में जन्म तारीख का मूलांक व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। मूलांक निकालने के लिए जन्म तारीख के सभी अंकों को जोड़कर सिंगल डिजिट बनाते हैं। 7, 16 या 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होता है। मूलांक 7 को सबसे रहस्यमय, आध्यात्मिक और बुद्धिमान अंकों में गिना जाता है। यह अंक केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, जो ज्ञान, रहस्य, आध्यात्म और अप्रत्याशित बदलाव का कारक है। केतु ग्रह के अधिदेवता भगवान गणेश जी हैं। ऐसे में मूलांक 7 के जातकों पर गणेश जी की विशेष कृपा रहती है। शादी से पहले मूलांक 7 के जातकों का जीवन संघर्षपूर्ण या अकेलापन भरा हो सकता है, लेकिन शादी के बाद इनके जीवन में बड़ा सकारात्मक बदलाव आता है और भाग्य का भरपूर साथ मिलता है। आइए विस्तार से जानते हैं इनके गुण और भाग्य के बारे में।स्वभाव और...