नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अंक ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, गुण और भाग्य को बताता है। रिश्तों और वैवाहिक जीवन में भी मूलांक का बड़ा प्रभाव होता है। कुछ मूलांक वाले लोग जन्मजात इतने संतुलित, समझदार और प्रेमपूर्ण होते हैं कि वे परफेक्ट पार्टनर साबित होते हैं। ये लोग रिश्ते में संतुलन बनाए रखते हैं, झगड़े कम करते हैं और पार्टनर को खुश रखते हैं। आइए जानते हैं इन मूलांक वालों के बारे में।मूलांक 2 - संवेदनशील और समर्पित पार्टनर 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है, जो चंद्र ग्रह से प्रभावित होता है। ये लोग बहुत संवेदनशील, भावुक और पार्टनर की भावनाओं को समझने वाले होते हैं। रिश्ते में ये संतुलन बनाए रखते हैं, क्योंकि ये झगड़ा करने की बजाय बातचीत से समस्या सुलझाते हैं। ये पार्टनर को बहुत सम्मान और प्यार देते हैं। घर को ...