नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अंक ज्योतिष में मूलांक (जन्म तारीख का योग) व्यक्ति के स्वभाव, क्षमता और करियर की दिशा बताता है। मूलांक 1 से 9 तक के आधार पर यह तय होता है कि व्यक्ति के लिए नौकरी (जॉब) बेहतर रहेगी या अपना व्यवसाय (बिजनेस)। मूलांक व्यक्ति के व्यक्तित्व, ऊर्जा और ग्रह प्रभाव से जुड़ा होता है। आइए हर मूलांक के आधार पर समझते हैं कि आपके लिए जॉब अच्छी रहेगी या बिजनेस।मूलांक 1 - 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 1 वाले लोग सूर्य से प्रभावित होते हैं। ये स्वभाव से लीडर, आत्मविश्वासी और महत्वाकांक्षी होते हैं। इनके लिए बिजनेस ज्यादा बेहतर रहता है। ये लोग अपना स्वतंत्र व्यवसाय चलाने में सफल होते हैं, क्योंकि इनमें निर्णय लेने की क्षमता और नेतृत्व गुण प्रबल होता है। जॉब में ये जल्दी ऊब जाते हैं और बॉस के अधीन रहना पसंद नहीं करते। बिजन...