नई दिल्ली, जनवरी 2 -- अंक ज्योतिष में मूलांक 3 को सबसे रचनात्मक, बुद्धिमान और सफलता देने वाला माना जाता है। यह अंक गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है, जो ज्ञान, विस्तार, सम्मान और भाग्य का कारक है। 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है। ऐसे लोग जीवन में बड़ी सफलता पाते हैं और इन्हें करियर में नाम, धन और सम्मान मिलता है। लेकिन प्रेम के मामले में ये थोड़े कमजोर रहते हैं। गुरु की कृपा से इनका भाग्य मजबूत होता है, लेकिन भावनाओं में संतुलन की कमी रहती है। आइए विस्तार से जानते हैं इनकी विशेषताएं।स्वभाव और व्यक्तित्व मूलांक 3 वाले लोग बहुत रचनात्मक, बुद्धिमान और आशावादी होते हैं। इनमें गुरु की कृपा से ज्ञान और वाक्पटुता कूट-कूट कर भरी होती है। ये लेखक, वक्ता, शिक्षक, कलाकार या बिजनेसमैन बनकर बड़ा नाम कमाते हैं। इनका व्यक्तित्व ...