औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- दाउदनगर के एनएच-139 पर स्थित अंकोढ़ा उमरचक पेट्रोल पंप पर मंगलवार की देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां खड़ी तीन बसों में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात लगभग 11:15 बजे बसों से आग की लपटें उठती देखी गईं, जिसके बाद शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, जिससे पेट्रोल पंप को किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया। घटना में दो बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गई जबकि एक बस आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है। करोड़ों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जली हुई बसों में दो मगध बसें थीं, जो उपहारा से औरंगाबाद के बीच चलती थी और ओबरा प्रखंड के कझवां निवासी धीरज सिंह की बताई जा रही है। तीसरी बस भोले शंकर दाउदनगर से अरवल के बीच चलती थी जो भखरुआं निवासी मनोज सिंह की है। पेट्रोल पंप कर्मियों न...