औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा रेलवे स्टेशन पर रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (18611) का ठहराव एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित सुविधा की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। बुधवार की शाम नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विधायक ने बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से न केवल यात्रा सुगम हुई है बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। विशेषकर व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। राजद विधायक ने इसे नवीनगर के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से क्षेत्रवासी रांची और वाराणसी जैसे बड़े शहरों से आसानी से जुड़ सकेंगे। विधायक ने बताया कि इंटरसिटी का ठहराव कोरोना काल से ही बंद थी। इसका पुनः ठ...