औरंगाबाद, मई 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोढ़ा मुहल्ला बिगहा में मारपीट की एक घटना सामने आई है, जिसमें स्थानीय निवासी धनंजय राम घायल हो गए। इस मामले में उन्होंने गांव के ही दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपितों ने किसी बात को लेकर धनंजय राम के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसमें उनका सिर फट गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...