देवघर, मार्च 1 -- सारवां,प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक अंकेक्षण बीआरसी सारवां में किया गया। ऑडिटर पीके सिंह एवं सहायक शांतनु प्रमाणिक द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति एसएमसी एवं एसएमडीसी का अंकेक्षण किया गया। इसमें रोकड़ पंजी अभिश्रवण, स्टॉक रजिस्टर, चेक, इसू पंजी एवं ऑडिट से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की गई। सारवां कन्या विद्यालय, यूएमएस रौशन, यूएमएस बगीचा, एमएस बंदाजोरी, सारवां बालक सहित अन्य विद्यालयों का ऑडिट किया गया। लेखापाल पार्थो कुमार सेन व बीपीओ शशिकांत द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय अंकेक्षण कार्य में सभी 132 विद्यालयों का अंकेक्षण होना है। कार्यक्रम में आरपी पंकज मिश्रा, सचिव बसंत ठाकुर, हरेराम सिंह, धनंजय ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...