सहारनपुर, अगस्त 9 -- अंकुश हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर शनिवार को कोर्ट में पेश गया। पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। 30 जुलाई को गांव बरसी निवासी राजेंद्र के 23 वर्षीय बेटे अंकुश कि उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह खेत से घास लेकर लौट रहा था। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के नमूने लिए थे। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्च अधिकारियों ने परिजनों को हत्यारे के शीघ्र पकड़ने का आश्वासन भी दिया था। इस मामले में अंकुश के चाचा शेर सिंह ने गांव के ही नवीन पर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में तीन टीम गठित की थी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद इस मामले में गठित तीन पुलिस की टीम भी हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। थाना इंचार्ज विकास कुमार ने बताया कि आरोपी को...