गोपालगंज, नवम्बर 7 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। मुकेश कुमार के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन और साकिब हुसैन की निरंतर प्रगति के बाद अब थावे प्रखंड क्षेत्र के चीतु टोला गांव निवासी होनहार खिलाड़ी अंकुश कुमार ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है। अमित कुमार उपाध्याय के पुत्र अंकुश का चयन हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एएससीएल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में हुआ है। अंडर-14 वर्ग में चयनित होने वाले अंकुश ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। बतादें कि अंकुश गोपालगंज स्थित टूना गिरि क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कम उम्र में ही उनकी बल्लेबाजी की तकनीक, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें जिले के अन्य युव...