कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से संडे क्रिकेट लीग में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स ने राइजिंग कानपुर वॉरियर्स को 22 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में ब्लू वॉरियर्स ने नाइट स्काचर्स को 57 रन से हराया। तीसरे मैच में मेटाडोर फोम इलेवन ने बीसीए लीजेंड को छह विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में कलावती सुपर किंग्स ने 30 ओवर में सात विकेट पर 243 रन बनाए। टीम की ओर से अंकुल चौधरी ने 145 रन की शानदार पारी खेली। शिवम ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में आशीष यादव ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में राइजिंग कानपुर वॉरियर्स की टीम 29.1 ओवर में 221 रन ही बना सकी। टीम की ओर से संजय यादव ने 51 रन, आशीष यादव ने 30 रन बनाए। गेंदबाजी में सौरभ पाठक व अंकुल ने तीन-तीन ...