बागपत, सितम्बर 12 -- बाघू गांव के छात्र अंकुर की हत्या के मामले में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 25 हजार रुपये के इनामी मन्नू उर्फ अनुज से जिला अस्पताल में परिजनों ने न केवल मुलाकात की, बल्कि उसे खाना भी खिलाया। जेल जाने से पहले उसे भोजन कराया और रुपये भी दिए। वहीं, दो दिन पहले उसके साथी विनय उर्फ बिच्छू ने अपने गुरु भाई की हत्या में शामिल सभी व्यक्तियों की हत्या करने का एलान किया था। पुलिस ने बुधवार रात मेरठ-बागपत- सोनीपत हाईवे से अहैड़ा को जाने वाले खड़ंजे पर मुठभेड़ के बाद मन्नू उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया था। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुवार को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर उससे मुलाकात की। पुलिस अभिरक्षा के बीच ही उसे खाना खिलाया और रुपये भी दिए। यह नजारा अस्पताल स्टाफ व कर्मचारी देखते रहे। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों न...