मधेपुरा, मई 18 -- मधेपुरा। संवाद सूत्र। शहर के जयप्रकाश नगर मुहल्ले में गला रेतकर की गयी अंकुर की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस जल्द ही अंकुर हत्याकांड खुलासा करने का दावा कर रही है। लेकिन घटना के लगभग छह माह बीतने को है और पुलिस को हत्यारे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मालूम हो कि 23 नवंबर को शहर के जयप्रकाश नगर वार्ड छ निवासी नीरज कुमार मिश्रा के छोटे पुत्र पांचवी कक्षा के छात्र अंकुर कुमार की उसके घर में घुसकर बदमाशों ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल से घर तक दौड़ भाग करते रहे। पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने में लगे रहे। अंकुर की हत्या के बाद से परिजन डरे सहमे हुए हैं। परिजनों की निगाहें पुलिस टीम की अनुसंधान पर टिकी हुई हैं। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अंकु...