अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. चुनाव लड़ाकर राज्यसभा में बनाएंगे जगह अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को मैरिस रोड स्थित होटल में हुआ। चुनाव की घोषणा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चौथी बार अंकुर मित्तल को निर्विरोध चुना गया। मुख्य अतिथि विवेक बंसल पूर्व विधायक, महापौर प्रशांत सिंघल रहे। संचालन हाथरस निवासी ताराचंद माहेश्वरी ने किया। चुनाव अधिकारी अनुज शर्मा, नरेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय पदों पर हुए चुनाव की घोषणा की। जिसमें अंकुर मित्तल को चौथी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पर हृदयेश मित्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पर विशाल गर्ग बीडीके अलीगढ़ से, राष्ट्रीय महामंत्री पर संजय बिंदल इंदौर से, ललतेश गुप्ता हाथरस से, विश्वनाथ पचेरिया सूरत स...